उर्वशी रौतेला ने बताया कि क्यों नहीं है उनका बॉयफ्रेंड

Urvashi Rautela explained why her boyfriend is not there
उर्वशी रौतेला ने बताया कि क्यों नहीं है उनका बॉयफ्रेंड
उर्वशी रौतेला ने बताया कि क्यों नहीं है उनका बॉयफ्रेंड
हाईलाइट
  • उर्वशी रौतेला ने बताया कि क्यों नहीं है उनका बॉयफ्रेंड

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वसी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा कर बताया है कि उनका बॉयफ्रेंड फरवरी 30 के जैसा है।

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक पिंक स्वेटशर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, मेरा बॉयफ्रेंड फरवरी 30 के जैसा है। उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, वर्जिन भानुप्रिया को 16 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा। ट्रेलर को आपके दिए प्यार की वजह से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सभी को प्यार।

वर्जिन भानुप्रिया में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला जैसे कलाकार भी हैं।

अजय लोहान इसके निर्देशक और हनवंत खत्री व ललित कीरी इसके प्रस्तुतकर्ता हैं।

Created On :   5 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story