उर्वशी रौतेला तेलुगू सिनेमा में आगाज को तैयार

Urvashi Rautela ready to debut in Telugu cinema
उर्वशी रौतेला तेलुगू सिनेमा में आगाज को तैयार
उर्वशी रौतेला तेलुगू सिनेमा में आगाज को तैयार

मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी पहली तेलुगू फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं और उनका कहना है कि वह इसको लेकर बेहद रोमांचित हैं। फिल्म के निर्देशक संपत नंदी हैं।

फिल्म ब्लैक रोज तेलुगू और हिंदी दोनों में होगी।

उर्वशी ने कहा, बेहद रोमांचित हूं। अपनी द्विभाषी (तेलुगू, हिंदी) फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकती। हमारे निर्देशक संपत नंदी जानेमाने निर्देशक हैं और मुझे ध्यान में रखकर पूरी पटकथा लिखी है। जब मुझे फिल्म करने का प्रस्ताव मिला, मैंने एक बार में ही इसकी पटकथा पढ़ डाली और मुझे यह बहुत पसंद आई।

उर्वशी इससे पहले कन्नड़ फिल्म मिस्टर ऐरावता में काम कर चुकी हैं और कहा कि भाषा उनके लिए कभी भी बाधा नहीं बनी है।

वीएवी/एसजीके

Created On :   16 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story