उर्वशी रौतेला ने फादर्स डे से पहले किया डैडीज गर्ल होने का खुलासा
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने खुलासा किया है कि वह डैडीज गर्ल हैं। उन्होंने यह खुलासा 21 जून को फादर्स डे से एक दिन पहले शनिवार को किया।
अभिनेत्री का मानना है, डैडी की लड़की होना आपके पूरे जीवन के लिए स्थायी कवच होने जैसा है।
अपने पिता को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने लिखा, हैप्पी फादर्स डे, एडवांस में। मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा प्रेजेंट दिया है, वह है मुझ पर विश्वास करना। एक लड़की का पिता उसके जीवन का पहला आदमी है और शायद सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला भी। यह सच है कि मेरी मां ने मुझे ड्राइव दी लेकिन मेरे पिता ने मुझे अपने सपने दिए। उनके लिए धन्यवाद कि मैं एक भविष्य देख सकती थी। एक डैडी की लड़की होना आपके पूरे जीवन के लिए स्थायी कवच होने जैसा है। मुझे इसमें कोई शर्म नहीं है कि कभी मैं ऐसे किसी व्यक्ति से नहीं मिली जो मेरे पिता के बराबर था और मैंने कभी किसी अन्य व्यक्ति से उतना प्यार भी नहीं किया।
काम को लेकर बात करें तो उर्वशी ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया का एक पोस्टर साझा किया। यह कॉमेडी फिल्म एक कॉलेज जाने वाली रूढ़िवादी लड़की की कहानी से संबंधित है जो एक उपयुक्त साथी की तलाश में है। फिल्म जी 5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
Created On :   20 Jun 2020 6:00 PM IST