उर्वशी रौतेला का नजर आया पूल साइड बोल्ड अवतार
By - Bhaskar Hindi |2 Dec 2021 8:17 AM IST
फैशन आइकन उर्वशी रौतेला का नजर आया पूल साइड बोल्ड अवतार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फैशन आइकन और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने ग्लैमरस अंदाज से हमें फिर से चकाचौंध कर दिया है। "सनम रे" की खूबसूरत स्टार ने हमेशा अपने बेहतरीन काम से फैंस को आकर्षित किया। उर्वशी ने हाल ही में लाल रंग की ड्रेस में पूल के किनारे अपना एक वीडियो जारी किया है। वह इस वीडियो में अपना स्वैग दिखा रही हैं और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। उर्वशी को पूल के पास गुलाबी रफ़ल बिकनी ब्रालेट और एक सी-थ्रू स्कर्ट पहने देखा गया है। इस ड्रेस में उर्वशी कैमरे के लिए हॉट पोज देते हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि उर्वशी के टू-पीस ट्रॉपिकल बीचवियर की कीमत लगभग 50,000 रुपये है। इस वीडियो में देखे उर्वशी का नया लुक।
Created On :   2 Dec 2021 1:43 PM IST
Next Story