उर्वशी रौतला ने 80 किलो वजन से किया वर्कआउट

Urvashi Rautla did workouts with 80 kg weight
उर्वशी रौतला ने 80 किलो वजन से किया वर्कआउट
उर्वशी रौतला ने 80 किलो वजन से किया वर्कआउट

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 80 किलो वजन के साथ ग्लूट थ्रस्ट करते नजर आ रही हैं।

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 80 किलोग्राम (176.37) ग्लूट थ्रस्ट। सकारात्मक मानसिकता। मुश्किल समय को पीछे धकेल आगे बढ़ने के बाद आपको सबसे अच्छे परिणाम मिलेंगे।

गायिका कनिका कपूर ने लिखा, वाह।

इस बीच, उर्वशी ओटीटी प्लेटॉफॉर्म पर अपनी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की रिलीज के लिए तैयार हैं।

फिल्म के बारे में उर्वशी ने आईएएनएस को बताया कि यह कॉलेज जाने वाली एक कंजर्वेटिव लड़की के बारे में है।

वर्जिन भानुप्रिया में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी और राजीव गुप्ता आदि कलाकार भी हैं।

Created On :   1 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story