वाणी कपूर इस साल होटल में मनाएंगी दिवाली
- वाणी कपूर इस साल होटल में मनाएंगी दिवाली
चंडीगढ़, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर इस साल दिवाली यहां होटल के एक कमरे में मनाएगी, जहां वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के अपोजिट चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग कर रही हैं।
वाणी ने कहा, मैं इस साल होटल के कमरे में दिवाली मनाऊंगी। मैं अपने दोस्तों और परिवार को बहुत मिस करुं गी। मेरे पास उनकी खुशी में शामिल होने का कोई उपाय नहीं है। इसलिए इस बार मैं फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर के साथ दिवाली मनाऊंगी।
वाणी ने कहा कि वह दिवाली में खुद को पंजाबी मिठाई का तोहफा देंगी।
उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता हर साल प्यारी, घरवाली दिवाली मनाते हैं और मुझे लगता है कि मैं उन्हें वीडियो कॉल के जरिए देख पाऊंगी। जब से मैं चंडीगढ़ में हूं, मैं यही सोच रहूं हूं कि उस दिन मैं कोई बेहतरीन पंजाबी मिठाई खाऊंगी।
आरएचए/एएनएम
Created On :   13 Nov 2020 7:30 PM IST