थिएटर्स में धमाल मचाने चौथी बार साथ आएंगे वरुण और आलिया
डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज-कपूर और नरगिस, शाहरुख-काजोल और अमिताभ-रेखा.. ये हिंदी सिनेमा की वो मशहूर जोड़ियां हैं जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया। ये जोड़ियों जब भी पर्दे पर आई हिट साबित हुई। ऐसी ही एक जोड़ी एक बार फिर बॉलीवुड को मिल गई है, जो हिट की गारंटी बन गई हैं। करण जौहर की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से बॉलीवुड में एक साथ डेब्यू करने वाले आलिया भट्ट और वरूण धवन की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। बता दें कि दोनों ने अब तक 3 फिल्मों में साथ काम किया है और तीनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई हैं, लेकिन इस बार ये दोनों चार्मिंग स्टार्स किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक एड में साथ काम करने वाले हैं।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। धर्मा प्रोडक्शन ने साथ ही कैप्शन देते हुए लिखा, "क्या आप "वारिया" फील के लिए तैयार हैं?
Are you ready for some #Varia feels? @Varun_dvn @aliaa08 @punitdmalhotra @DharmaTwoPointO pic.twitter.com/9eDCxDGc85
- Dharma Productions (@DharmaMovies) October 3, 2017
इन फोटोज में वरुण काउबॉय लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं आलिया रेड कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों ही स्टार्स को एक साथ काफी पसंद किया जाता हैं। इन दोनों की जोड़ी को डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर कैश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। तभी तो करण जौहर ने अपने स्टूडेंट्स को एड फिल्म में साथ लेकर आए हैं। ये एड किस चीज का ये तो अभी तक पता नहीं चल पाया हैं, लेकिन दोनों ही फोटो में रोमियो और जूलियट लग रहे हैं।
गौरतलब है कि, आलिया और वरुण ने अपने बॉलिवुड करियर की शुरुआत एक साथ 2012 में आई फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से की थी। इसके बाद दोनों ने "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया" (2014) और बद्रीनाथ की दुल्हनिया" (2017) में साथ काम किया।
वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म जुड़वा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं आलिया भट्ट इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म "राजी" की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वो अयान मुखर्जी की फिल्म ड्रैगन में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
Created On :   5 Oct 2017 10:24 AM IST