- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Varun Dhawan fights fiercely on the corona
दैनिक भास्कर हिंदी: वरुण धवन ने कोरोना पर जमकर झल्लाहट निकाली

हाईलाइट
- वरुण धवन ने कोरोना पर जमकर झल्लाहट निकाली
मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कोरोना पर जमकर झल्लाहट निकाली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार क्लिप शेयर किया है जिसमें वह कोरोना को खूब कोस रहे हैं और इसे बीच में बार-बार आती बीप की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की ऐसी-तैसी में वरुण ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
वीडियो की शुरुआत वरुण के कोरोना की कहने के साथ शुरू होती है। बाकी सारे संवाद म्यूट हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि वरुण कोरोना को जमकर गालियां दे रहे हैं।
वीडियो का समापन वरुण के चहरे पर मुस्कुराहट के साथ होता है।
वरुण ने कैप्शन में लिखा, बुरे शब्द अच्छी वाइब्स। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोरोना के खिलाफ लड़ता भारत।
कमेंट सेक्शन में टाइगर श्रॉफ, रकुल प्रीत और हुमा कुरैशी ने लॉफिंग इमोजी पोस्ट किए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ को रविवार को बंगले के सामने जुटने वाली भीड़ की याद आ रही
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावारस युग में दुनिया को स्मार्टफोन ने जोड़े रखा है: अमिताभ बच्चन
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान के कोरोना गाने पर शाहरूख : भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं मुलायम सिंह यादव का पोस्टर लॉन्च