वरुण धवन डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को भोजन उपलब्ध कराएंगे

Varun Dhawan will provide food to doctors and health workers
वरुण धवन डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को भोजन उपलब्ध कराएंगे
वरुण धवन डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को भोजन उपलब्ध कराएंगे

मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

वरुण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह कोरोनावायरस की लड़ाई में संलग्न चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन की सुविधा प्रदान करेंगे और गरीबों के लिए भी खाना उपलब्ध कराएंगे।

वरुण ने सोशल मीडिया पर कहा, लॉकडाउन में घर पर रहने के दौरान हर बीतते दिन के साथ मुझे उन लोगों की फिक्र होती है, जिनके पास आपदा की इस घड़ी में घर नहीं है और इसलिए मैंने उन गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रण लिया है, जिनके पास घर या काम नहीं है।

वह आगे लिखते हैं, मैं उन लोगों की भी दिल से सराहना करता हूं, जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं। मैंने इन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियो को भी अस्पताल में भोजन उपलब्ध कराने का प्रण लिया है। उन तक खाना ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट के जरिए पहुंचाया जाएगा। यह एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हमारा हर प्रयास महत्वपूर्ण है। मुझसे जितना बन पड़े मैं उतना करता रहूंगा।

वरुण ने अंत में लिखा, यह एक लंबी लड़ाई है और हमें मिलकर इससे लड़ना होगा। उपाय ढूंढ़ना ही आगे बढ़ते रहने का एकमात्र तरीका है।

Created On :   8 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story