दशहरे से एक दिन पहले बॉलीवुड सितारों ने किए मां दुर्गा के दर्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे आज फैंस को विजयादशमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन इससे पहले बीटाउन सेलेब्स ने दुर्गा पंडाल में भी खूब धमाल मचाया। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्स ने दुर्गा पूजा में बढ़कर हिस्सा लिया। दुर्गा पंडोलों में सितारों की मौजूदगी देखने लायक रही, सितारे दुर्गा पंडालों में ट्रेडिशनल अवतारों में मां की भक्ति में डूबे नजर आए। सुष्मिता सेन से लेकर कटरीना कैफ तक दुर्गा पंडाल में मां की आराधना करते नजर आए।
सुष्मिता सेन ने भी हर साल की तरह धूमधाम से अपनी दोनों बेटियों एलिजा और रिने के साथ दुर्गा पूजा की। दुर्गा पूजा में सुष्मिता का साड़ी लुक बेहद खूबसूरत रहा, उनकी दोनों बेटियां भी दुर्गा पंडाल में को ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। पूजा के साथ ही सुष्मिता बेटियों के साथ धुनुची नाच करती नजर आईं। धुनुची नाच ट्रेडिशनल दुर्गा पूजा के दौरान किया जाने वाला डांस है, जिसे बेहतरीन ढंग से सुष्मिता सेन ने पूरा किया।
अभिनेत्री दीपशिखा भी यहां नजर आईं।दीपशिखा ट्रेडिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
टीवी एक्ट्रेस सुमोना भी यहां मौजूद थीं।
अभिनेत्री काजोल भी यहां ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचीं और मां की आराधना की। काजोल हर साल नवरात्रि में पूजा करने पंडाल जाती हैं।आमिर खान की पत्नी किरण राव भी बेटे के साथ पंडाल पहुंचीं।अभिनेता वरुण धवन भी दुर्गा पंडाल पहुंचे और पूजा की।
अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचे। इससे पहले जया बेटी श्वेता नंदा के साथ भी दुर्गा पंडाल पहुंची थीं।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज शाम मां दुर्गा के दर्शन करने मुंबई के जुहू स्थित एक दुर्गा पंडाल में पहुंचीं। यहां पर कैटरीना ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर कैटरीना कैफ पिंक साड़ी में नजर आईं। कटरीना के साथ यहां फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ पोज देती भी नजर आईं।
Created On :   19 Oct 2018 9:42 AM IST