वरुण ने अक्ल दाढ़ निकलवाने का अनुभव साझा किया
- वरुण ने अक्ल दाढ़ निकलवाने का अनुभव साझा किया
मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन ने मंगलवार को बताया कि अपनी अक्ल दाढ़ को निकलवाने की वजह से काफी दर्द से जूझ रहे हैं।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दिखाया कि किस तरह से सर्जरी के बाद उनके होंठ और उनका मुंह सूजा हुआ है।
वीडियो में अपने निकाले गए दांत को दिखाते हुए वरुण ने कहा, अभी-अभी अपनी अक्ल दाढ़ निकाली है। बस इतना ही कहूंगा कि यह मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक नहीं है।
अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इस दांत को मेरे यहां रख दो। हम इसे ईबे पर बेच देंगे और इससे कुछ जूते खरीदेंगे और एक छोटा सा आर्ट फिल्म बनाएंगे।
वरुण के पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें आराम करने और खूब सारा आइसक्रीम खाने की सलाह दी।
एक ने लिखा, अपना ख्याल रखिए। चेहरे पर आइस पैक लगाइए, इससे मदद मिलेगी।
एएसएन/एसजीके
Created On :   3 Nov 2020 8:31 PM IST