पूजा हेगड़े के साथ हुकअप करना चाहते हैं वरुण तेज

Varun Tej wants to hookup with Pooja Hegde
पूजा हेगड़े के साथ हुकअप करना चाहते हैं वरुण तेज
पूजा हेगड़े के साथ हुकअप करना चाहते हैं वरुण तेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता वरुण तेज का कहना है कि अगर मौका मिले तो वह मुकुंदा की अपनी को-स्टार पूजा हेगड़े के साथ हुकअप करना चाहेंगे। वरुण ने इस बारे में अपने विचार वूट के शो फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू के एपिसोड में जाहिर किए।



होस्ट लक्ष्मी मानचू ने वरुण से पूछा कि वह साई पल्लवी, राशि खन्ना और पूजा में से किसके साथ क्या करना पसंद करेंगे, क्रमश: जान लेना, शादी करना और हुकअप करना । इसके जवाब में उन्होंने कहा, जान लेना-राशि खन्ना की, हुकअप-पूजा हेगड़े के साथ और शादी-साई पल्लवी के साथ करना पसंद करूंगा। फीट अप विद द स्टार्स के तेलुगू वर्जन का प्रसारण सोमवार को होगा।

 

Created On :   23 Sept 2019 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story