वेद एंड आर्या मेरे लिए एक खास फिल्म : सनाया ईरानी
- वेद एंड आर्या मेरे लिए एक खास फिल्म : सनाया ईरानी
मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री सनाया ईरानी जल्द ही लघु फिल्म वेद एंड आर्या में नजर आएंगी, इसमें उनके विपरीत अभिनेता नकुल मेहता हैं।
सनाया ने कहा, इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा। हमने पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहद मजे किए। इस रचनात्मकता के साथ काम करने की उर्जा ने दिल और दिमाग को तरोताजा कर दिया। आर्या का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं और इसे दर्शकों द्वारा देखे जाने का अब और इंतजार मुझसे नहीं हो रहा है।
सनाया ने आगे कहा, यह एक बहुत प्यारी फिल्म है। यह परियोजना मेरे लिए कई वजहों से खास है क्योंकि इस फिल्म के साथ मैंने पहली बार कई कामों को अंजाम दिया, जिनमें से एक है नकुल के साथ काम करना, जो मेरे काफी पुराने मित्र हैं।
रितेश मेनन द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्वीकार करने और प्यार का जश्न मनाने के बारे में है।
Created On :   18 March 2020 6:00 PM IST