रिलीज से पहले ही 'बेबो' ने लीक कर दी इस फिल्म की स्टोरी

Veere Di Wedding is a story of 4 girls attending my wedding
रिलीज से पहले ही 'बेबो' ने लीक कर दी इस फिल्म की स्टोरी
रिलीज से पहले ही 'बेबो' ने लीक कर दी इस फिल्म की स्टोरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. हमारी प्यारी बेबो और तैमूर की मम्मी हमें जल्दी ही एक फिल्म में नजर आने वाली हैं, लेकिन मूवी रिलीज होने से पहले ही खासी चर्चाओं में आ गई है। कारण हैं करीना, जी हां, करीना ने खुद ही इस फिल्म की स्टोरी लीक कर दी। करीना कपूर अपनी अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। 

दरअसल करीना कपूर ने खुद ही फिल्म का प्लॉट लोगों के सामने रख दिया है जिसके बाद लोगों की दिलचस्पी फिल्म में और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। करीना ने बताया कि फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है जो एक दूसरे को लेकर काफी पोजेसिव हैं।

करीना कपूर 'वीरे दी वेडिंग' 4 लड़कियों की कहानी है जो मेरी शादी अटैंड करने आई हैं। यह फिल्म उन्हीं के द्वारा किया गया धमाल के आगे पीछे ही घूमेगी। ये फिल्म महिलाओं और उनके इमोशन्स की कहानी है। करीना कपूर का कहना है कि वो इस समय ये रोल करने के लिए परफेक्ट हैं। 

Created On :   13 July 2017 9:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story