इमोशनल कर देगा ‘वीरे दी वेडिंग’ का नया गाना ‘आ जाओ न ’
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तारीफा गाने के बाद फिल्म "वीरे दी वेडिंग" का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। "आ जाओ न..." टाइटल वाले इस गाने में फिल्म के इमोशनल पहलुओं को दिखाया गया है। फिल्म के सभी किरदार काफी भावुक नजर आ रहे हैं। गाने के बोल को काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को करीब 11 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है। इस गाने को अरिजीत सिंह और शाश्वत सचदेव ने गाया है। राज शेखर ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं।
No matter how tough life becomes, your Veeres always have your back. #AaJaoNa out now! https://t.co/MWXF9WLWUs#KareenaKapoorKhan @ReallySwara @ShikhaTalsania @vyas_sumeet @shashwatology @raiisonai @ZeeMusicCompany @balajimotionpic @saffronbrdmedia @vdwthefilm
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) 25 मई 2018
फिल्म के इस गाने की शुरुआत करीना कपूर के किरदार से होती है जो अपनी शादी तोड़ देती हैं। बाद में वो काफी उदास हो आती है लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी उसके दोस्त उसका साथ नहीं छोड़ते और उसका अकेलापन दूर करने की कोशिश करते हैं। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि चारों दोस्त एक घर के बाहर पहुंचते हैं और पुलिस उस जगह का दरवाजा खोलती है और उसे देख चारों दोस्तों की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
गाने में स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया गमजदा, करीना का हौसला बढ़ाती नजर आई। फिल्म में सुमित व्यास को करीना कपूर के अपोजिट दिखाया गया है।
अब तक फिल्म के चार गानें रिलीज किए जा चुके हैं। इससे पहले वीरे दी वेडिंग फिल्म का गाना "तारीफा" रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में चार दोस्तों की अलग- अलग कहानी बताई गई है। इसका प्रोडक्शन एकता कपूर और रिया कपूर ने किया है। फिल्म का डायरेक्शन शशांक घोष कर रहे हैं।
फिल्म "वीरे दी वेडिंग" 1 जून को रिलीज हो रही है। चारों ऐक्ट्रेसेस फिल्म के प्रमोशन में भी काफी मेहनत कर रही हैं। चारों ऐक्ट्रेसेस की ड्रेसिंग स्टाइल भी चर्चा में है।
Created On :   27 May 2018 11:08 AM IST