वेंकटेश ने शुरू की असुरन के तेलुगू रीमेक की शूटिंग

Venkatesh starts shooting for Telugu remake of Asuran
वेंकटेश ने शुरू की असुरन के तेलुगू रीमेक की शूटिंग
वेंकटेश ने शुरू की असुरन के तेलुगू रीमेक की शूटिंग
हाईलाइट
  • वेंकटेश ने शुरू की असुरन के तेलुगू रीमेक की शूटिंग

चेन्नई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार वेंकटेश ने अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म नारप्पा के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, यह धनुष अभिनीत तमिल ब्लॉकबस्टर असुरन की रीमेक है।

इस फिल्म की शूटिंग अनंतपुर में बुधवार से शुरू हुई।

नारप्पा में वेंकटेश दो दशकों का किरदार निभाएंगे। जहां आज के समय वाले किरदार में वह वृद्ध नजर आएंगे, जबकि फ्लैशबैक में वह अपने किरदार के युवा संस्करण को निभाते दिखेंगे।

एक तरफ जहां वेंकटेश फिल्म में धनुष के किरदार को दोहराते नजर आएंगे, वहीं प्रियमणि असुरन से मंजू वारियर की भूमिका को निभाती दिखेंगी। मणि शर्मा को फिल्म में संगीत देने का काम सौंपा गया है।

आखिरी बार वेंकी मामा में नजर आने वाले वेंकटेश के लिए बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार का युवा संस्करण निभाने के लिए वजन घटाया है।

वेत्रीमारन द्वारा निर्देशित असुरन में एक पिता को अपने बेटे की निर्मम हत्या का बदला लेते हुए दिखाया गया है। फिल्म में धनुष दोहरी भूमिकाओं में नजर आए थे। उन्होंने अपने किरदार की दोनों पीढ़ियों की भूमिकाओं को निभाया था।

Created On :   22 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story