सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं : अपर्णा दीक्षित

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित टीवी उद्योग के उन कई लोगों में शामिल हैं, जो मुंबई में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद शूटिंग शुरू होने पर वापस काम पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वह सेट पर वापस आकर बहुत खुश हैं।
टीवी शो प्यार की लुकाछुपी की अभिनेत्री ने सेट पर वापस आने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, मैं सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं। भले ही मैं सेट पर वापस आने के लिए बहुत उत्साहित थी लेकिन थोड़ा डर भी था। मैंने अपना पर्सनल सैनिटाइजर, मास्क और सर्फेस क्लीनर और अपने मेकअप को भी अपने साथ ले जाना सुनिश्चित किया। सेट पर मौजूद क्रू को एक विशेष ब्रीफिंग दी गई और सभी को एक सुरक्षात्मक किट/गियर दिया गया जिसमें ग्लव्ज, मास्क, फेस शील्ड सैनिटाइजर, पीपीई किट आदि शामिल थे।
अपर्णा ने कहा कि पूरा अनुभव काफी अलग रहा, क्योंकि सेट पर हर किसी ने फेस शील्ड, ग्लव्ज और मास्क पहन रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग बना रखा था।
प्यार की लुकाछिपी का प्रसारण दंगल पर होता है।
Created On :   25 Jun 2020 7:30 PM IST