विक्की कौशल को आ रही है मशीनों की याद
- विक्की कौशल को आ रही है मशीनों की याद
मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा कर बताया कि उन्हें मशीनों की याद आ रही है। इस तस्वीर में वह किसी जिम में नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में ब्लैक शॉर्ट्स, बेसबॉल कैप और स्नीकर्स के साथ विक्की अपने ऐब्स व मसल्स को दिखाते नजर आ रहे हैं।
अपने पोस्ट के कैप्शन में वह लिखते हैं, मुझे मशीनों की याद आ रही हैं। हैशटैगमेजरमिसिंगमंडे।
फिल्मों की बात करें, तो विक्की आखिरी बार भानु प्रताप सिंह की भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप में नजर आए थे।
आने वाले समय में वह पर्दे पर महान सेनानी व क्रांतिकारी उधम सिंह की कहानी को लेकर आएंगे, जिन्होंने 1913 से 1919 के बीच पंजाब के लेफ्टिनेंट गर्वनर रहे जनरल माइकल ओ डायर की हत्या कर 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था।
हत्या का दोषी पाए जाने के बाद सिंह को जुलाई, 1940 में फांसी दे दी गई।
Created On :   21 July 2020 2:31 PM IST