विक्की कौशल का मोटो, अपने नियमों के बारे में बताएं
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। बर्थडे बॉय विक्की कौशल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर पोस्ट की है, जो कि नियमों के बारे में है।
विक्की 16 मई को 32 साल के हो गए। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ग्रे टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं, वहीं टीशर्ट पर लाल रंग में लिखा है, अपने नियमों के बारे में बताएं।
उनकी इस तस्वीर को अब तक 645 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
वहीं उनकी तस्वीर पर प्रशंसक खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सकें।
एक यूजर ने लिखा, पहला नियम मुझसे अधिक तुम्हें कोई प्यार नहीं कर सकता।
दूसरे ने लिखा, मैं तुम्हारे प्रति अपने प्यार को बताउंगी।
एक ने कमेंट किया, बाई गॉड हॉटनेस का लेवल ही अलग है।
एक प्रशंसक ने लिखा, तुम मेरे दिल पर राज करते हो।
वहीं काम की बात करें तो विक्की को आखिरी बार भूत - पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने एक युवा शिपिंग अधिकारी पृथ्वी का किरदार निभाया था।
वह अगली बार शूजीत सरकार की सरदार उधम सिंह में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2021 में जनवरी में रिलीज होगी।
Created On :   16 May 2020 6:30 PM IST