जब LIVE प्रोग्राम में NEWS STUDIO में घुसा जानवर तो क्या हुआ, देखें VIDEO
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:12 AM IST
जब LIVE प्रोग्राम में NEWS STUDIO में घुसा जानवर तो क्या हुआ, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, मोस्को। क्या हो जब लाइव स्टूडियो में बैठी न्यूज एंकर को कोई परेशान करने लगे? अक्सर ऐसा खबरें आती भी रहती हैं। जिसमे लाइव एंकरिंग के दौरान न्यूज़ रिपोर्टर को कुछ न कुछ हो जाता है। ऐसे ही एक खबर आयी थी जब एक खूबसूरत एंकर हर रोज़ की तरह न्यूज बुलेटिन की जानकारी दे रही थी।
तब स्टूडियो में कुछ आवाज़ें आने लगी जिसे सुनकर उसकी भी चीख निकल गई।ये वीडियो रूस का है जहाँ ये एंकर रुसी भाषा में न्यूज़ पढ़ रही है। जैसे तैसे वो अपनी न्यूज़ पढ़ रही थी लेकिन जब ज्यादा आवज़ आने लगी तो उसने देखा की एक कुत्ता उसकी चेयर के पास खड़ा था जिसे देखकर वो डर गई।
लेकिन कुछ देर बाद वो समझ गई की ये कुत्ता पालतू है जो कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा, तो वो उसे प्यार करने लगी।इसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Created On :   15 July 2017 3:01 PM IST
Next Story