VIDEO : अनुष्का बनीं शाहरुख की राधा, दिखी शानदार कैमिस्ट्री

VIDEO: Anushka made Shah Rukhs Radha, looks fantastic chemistry
VIDEO : अनुष्का बनीं शाहरुख की राधा, दिखी शानदार कैमिस्ट्री
VIDEO : अनुष्का बनीं शाहरुख की राधा, दिखी शानदार कैमिस्ट्री

टीम डिजिटल, मुंबई. शाहरुख और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' पहला गाना 'बनीं में तेरी राधा' रिलीज किया गया. गाने में दोनों स्टार्स की शानदार कैमिस्ट्री देखी जा सकती हैं.

गाने की शुरुआत से पहले एक गुजराती लड़की के किरदार में दिख रहीं अनुष्का शाहरुख से एक सवाल पूछती हैं कि पंजाब में लोग ऊंची आवाज में क्यों गाते हैं. इस पर शाहरुख उन्हें बताते हैं कि पंजाब में लोग खेतों में गाते हैं, जहां ट्रेक्टर्स से काम किया जा रहा होता है. जिससे गाने वाले की आवाज दब जाती है, इस वजह से उन्हें ऊंचा सुर लगाना होता है.

Untitled-1

गाने को आवाज दी है शाहिद माल्या और सुनिधि चौहान ने. शाहिद ने पहली बार शाहरुख के किसी गाने को आवाज दी है. गाने को संगीत दिया है प्रीतम ने और लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं.

Created On :   22 Jun 2017 9:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story