Video: ये क्या, अब कुत्तों के लिए भी अक्षय ले आए 'टॉयलेट'

Video: now akshay kumar has trained the dog for his Toilet
Video: ये क्या, अब कुत्तों के लिए भी अक्षय ले आए 'टॉयलेट'
Video: ये क्या, अब कुत्तों के लिए भी अक्षय ले आए 'टॉयलेट'

डिडिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की हालिया रिलीज फिल्म "टॉयलेटः एक प्रेम कथा" बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। ज्यादातर देश के ग्रामीण इलाकों में घरों में टॉयलेट का ना होना और शौच के लिए खुले में जाना बड़ी चुनौती है। शायद इसे लेकर कोई एक्टर सोचता भी नहीं होगा, जिस पर अक्षय ने फिल्म की है। फिल्म में काम करने के अलावा उन्होंने प्रमोशन में भी अपनी जी-जान लगा दी है। वो लगातार फिल्म के साथ-साथ घरों में टॉयलेट बनाने को लेकर और साफ-सफाई को लेकर बात कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में अब अक्षय कुत्तों के लिए भी टॉयलेट लेकर आ रहे हैं। रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक कुत्ता अपने आप वॉशरुम में टॉयलेट जाता है और कमोड में टॉयलेट करता हैं, इतना ही नहीं वो बाद में फ्लश भी कर देता है। वीडियो देख कर हर कोई हैरान हैं कि देश में कुत्तों को साफ-सफाई का पाठ पढ़ाया जाने लगा हैं।

 

Created On :   28 Aug 2017 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story