सुशांत की बहन प्रियंका का वीडियो आया, स्टाफ को लगा रहीं फटकार
मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। एक पुराना वीडियो अब वायरल हुआ है, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ तंवर सुशांत के अकांउट से पैसे के ट्रांसफर को लेकर अभिनेता के स्टाफ रजत को डांटते नजर आ रहे हैं।
वायरल हुए वीडियो में प्रियंका और सिद्धार्थ, सुशांत के खाते से उनके पहले स्टाफ रह चुके पंकज के अकांउट में कथित तौर पर पैसे भेजे जाने को लेकर रजत पर बरसते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में प्रियंका कड़े शब्दों में पूछती नजर आ रही हैं, पैसे ट्रांसफर हुए पंकज को, जिसको हमने निकाला था? ये दोनों रजत को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी देते नजर आ रहे हैं अगर उसने मामले का सही से खुलासा नहीं किया।
वीडियो में प्रियंका रजत पर चीखते हुए यह कहती नजर आ रही हैं कि वह एक बॉलीवुड स्टार के घर में खड़ा है और सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के सामने बात कर रहा है। प्रियंका ने पुलिस को बुलाने की भी धमकी दी।
प्रियंका और सिद्धार्थ, रजत पर यह बात बताने का दबाव देते नजर आ रहे हैं कि पैसे ट्रांसफर करने का फैसला उसने खुद लिया या किसी और के कहने पर ऐसा किया और अगर किसी दूसरे के कहने पर ऐसा हुआ है, तो वह उसका नाम बताकर यहां से जा सकता है। दोनों रजत को जेल में डालने की भी धमकी देते नजर आ रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हुआ था। पिछले महीने पटना पुलिस के पास दायर एक एफआईआर में सुशांत के पिता के.के. सिंह ने आरोप लगाया था कि 15 करोड़ रुपये का गबन हुआ है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   14 Aug 2020 7:00 PM IST