पुलिस कैंपेन का हिस्सा बने अजय कहा, बैंक पासवर्ड ना करें शेयर
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:05 AM IST
पुलिस कैंपेन का हिस्सा बने अजय कहा, बैंक पासवर्ड ना करें शेयर
टीम डिजिटल,मुंबई. फिल्म 'सिंघम' में तो अजय देवगन ने खुद मुस्तैद पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था,और अब वो महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर बैंक फ्रॉड के प्रति आम जनता को जागरूक करेंगे. अजय देवगन एक बार फिर से महाराष्ट्र पुलिस के अवेयरनेस कैंपेन का हिस्सा बने हैं. अजय ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस से एक वीडियो भी लॉन्च किया है जिसमें अजय लोगों से इस बात की अपील कर रहे हैं कि अगर आपको कोई व्यक्ति फोन करके आपके बैंक का पॉसवर्ड, ओटीपी या एकाउंट नंबर पूछे तो आप उसे ना बताएं, क्योंकि इससे आप बड़ा नुकसान झेल सकते हैं. आने वाले दिनों में अजय कुछ ऐसे ही और वीडियो शेयर करने वाले हैं जिनमें बैंक सुरक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी.
Created On :   17 Jun 2017 3:13 PM IST
Next Story