OMG: ये कुत्ता करता है घोड़े की सवारी, रहता है राजकुमारों की तरह, देखें वीडियो

video the dogs royal style elegantly rides a horse
OMG: ये कुत्ता करता है घोड़े की सवारी, रहता है राजकुमारों की तरह, देखें वीडियो
OMG: ये कुत्ता करता है घोड़े की सवारी, रहता है राजकुमारों की तरह, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने इंसानों और कुत्ते के बीच की बॉन्डिंग तो देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने कुत्ते और घोड़े के बीच के रिलेशन के बारे में सुना है? नहीं न। तो आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताएंगे, जो शान से घोड़े की सवारी करता है और पूरा राजकुमारों की तरह रहता है। ये कुत्ता न सिर्फ घोड़े की सवारी करता है, बल्कि उसे एक पालतू जानवर की तरह घुमाता है। इस कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आप इस कुत्ते के शाही शौक देख सकते हैं।

दरअसल हम जिस कुत्ते की बात कर रहे हैं, वो टेक्सास का है और उसका नाम बैली है। वीडियो में कुत्ते को आप घोड़े की सवारी करते देख सकते हैं। घोड़े के ऊपर बैठा ये कुत्ता उसकी लगाम को अपने मुंह में दबाए हुए है और ऐसी सवारी कर रहा है, जैसे कोई प्रोफेशनल घुड़सवार हो। इसके अलावा इसका एक और वीडियो है, जिसमें बैली नाम का ये कुत्ता घोड़े को टहलाते हुए नजर आ रहा है और ऐसा लग रहा है कि जैसे घोड़ा उसका पालतू जानवर हो। 

Created On :   22 July 2017 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story