राष्ट्रगान पर विद्या बालन ने कुछ ऐसा कहा, तो सनी लियोन का रहा ये जवाब

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। सोनू निगम के बाद अब एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को लेकर अपनी राय दी है। विद्या ने कहा कि "इसके लिए देशभक्ति नहीं थोपी जा सकती है। मुझे नहीं लगता कि फिल्म शुरू होने के पहले राष्ट्रगान बजाया जाना जरूरी है। आप स्कूल में नहीं हैं, जो आप दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से करेंगे। उन्होंने कहा, मेरा व्यक्तिगत रुप से यह मानना है कि राष्ट्रगान वहां नहीं बजाया जाना चाहिए। हालांकि विद्या बालन ने कहा कि वह अपने देश से प्यार करती हैं और इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।
बता दें कि विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "तुम्हारी सुलु" की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे एक रेडियो जॉकी का किरदार अदा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रगान हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले पर सनी लियोनी ने भी अपनी राय रखी। सनी ने कहा, मुझे लगता है देशभक्ति की भावना आपके दिल से निकलती है। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो, ठीक होगा इसलिए जब भी राष्ट्रगान बजता है मैं खड़ी होती हूं।
वहीं अरबाज खान ने भी कहा कि सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने पर खड़ा होना जरूरी तो नहीं है, लेकिन मैं हमेशा खड़ा होता हूं। अरबाज खान ने यह भी कहा कि यह मेरे लिए एक अभ्यास की तरह है। जब भी नेशनल एंथम कहीं बजता है, मैं ऑटोमैटिकली खड़ा हो जाता हूं। गुरूवार को सोनू निगम ने भी कहा था कि "मैं सांप्रदायिक नहीं हूं, लेकिन मैं पाकिस्तान के राष्ट्रगान का भी सम्मान करूंगा और दूसरे देशों के राष्ट्रगान के लिए भी खड़ा होऊंगा। बता दें कि पब्लिक प्लेस में राष्ट्रगान बजाने को लेकर कई बड़े कलाकार अनूप सोनी, अपूर्व असरानी, मधुर भंडारकर, रघुराम, कमल हसन, जावेद अख्तर, अदनान सामी, ने भी ट्विटर पर अपने विचार रखे।
Created On :   28 Oct 2017 10:14 AM IST