विद्या बालन ने 5 हजार बच्चों संग शकुंतला देवी के पहले गाने को वर्चुअली लॉन्च किया

Vidya Balan virtually launched the first song of Shakuntala Devi with 5 thousand children
विद्या बालन ने 5 हजार बच्चों संग शकुंतला देवी के पहले गाने को वर्चुअली लॉन्च किया
विद्या बालन ने 5 हजार बच्चों संग शकुंतला देवी के पहले गाने को वर्चुअली लॉन्च किया
हाईलाइट
  • विद्या बालन ने 5 हजार बच्चों संग शकुंतला देवी के पहले गाने को वर्चुअली लॉन्च किया

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अमेजन प्राइम वीडियो ने एक वर्चुअल इवेंट में आगामी बायोलॉजिकल ड्रामा शकुंतला देवी का पहला गाना लॉन्च किया।

पास नहीं तो फेल नहीं शीर्षक वाले इस गाने को विद्या बालन ने लॉन्च किया, जो फिल्म में गणित की जादूगर शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं, जिन्हें मानव कम्प्यूटर के नाम से भी जाना जाता है। 100 से अधिक शहरों के डीएवी स्कूल्स और कॉलेज के लगभग 5000 स्टूडेंट्स ने इस वर्चुअल इवेंट में हिस्सा लिया।

गाने के लॉन्च में भाग लेने के अलावा उन्होंने अभिनेत्री के साथ मजेदार इंटरेक्टिव सत्र में भी भाग लिया। प्रतिभाशाली जोड़ी सचिन जिगर द्वारा कम्पोज इस पेपी गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है। इस गीत के बोल प्रसिद्ध गीतकार वायु द्वारा लिखे गए हैं।

शकुंतला देवी के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, मैं 100 से अधिक शहरों के डीएवी स्कूल के एवं कॉलेजों के 5000 स्टूडेंट्सके साथ शकुंतला देवी के पहले गाने को लॉन्च कर बहुत उत्साहित हूं। इसका टाइटल है- पास नही तो फेल नहीं। यह गाना वाकई मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह अंकों के साथ इंटरेक्शन करने का एक दिलचस्प तरीका सामने लाता है और गणित फोबिया को दूर करने की कोशिश करता है।

उन्होंने कहा, यह बहुत ही मजेदार ढंग से पढ़ाने का अनुभव करता है। युवाओं के साथ ये वर्चुअल सेशन करके और उनके साथ ये मंच शेयर करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। एक अलग लेकिन अच्छा अनुभव रहा क्योंकि हम इस नए नॉर्मल में ढल रहे हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक इस गाने को लगातार प्यार देते और इसकीप्रशंसा करते रहेंगे जिस तरह से उन्होंने ट्रेलर की सराहना की।

गाना लॉन्च होने के बाद, अलग अलग शहरों से जुड़े स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय पुरुस्कार अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री से गणित के साथ उनके संबंधों के बारे में बातचीत करने का मौका मिला।

अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा (एबंडंशिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी में सान्या मल्होत्रा भी हैं। इसमें जिशू सेनगुप्ता और अमित साध की भी मुख्य भूमिकाएं हैं, और यह 31 जनवरी को दुनियाभर में 200 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए बिलकुल तैयार है।

Created On :   21 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story