विद्या ने गणित की पहेली के साथ शकुंतला देवी का ट्रेलर पेश किया

- विद्या ने गणित की पहेली के साथ शकुंतला देवी का ट्रेलर पेश किया
मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री विद्या बालन ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म शकुंतला देवी के ट्रेलर को गणित की एक पहेली के साथ अपने प्रशंसकों के सामने पेश किया है।
विद्या की यह फिल्म दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है, जिनके लिए कठिन से कठिन गणित की पहेलियों को सुलझाना बाएं हाथ का खेल था और उनकी इसी खूबी की वजह से उन्हें मानव कम्प्यूटर का नाम दिया गया था।
विद्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, सी के लिए हल करें..अगर आप कर पाते हैं, तो आपको सरप्राइज देखने को मिलेगा! दुनिया से पहले ट्रेलर देखने का मौका पा सकते हैं। मिलिए शकुंतला देवी से 31 जुलाई को प्राइम वीडियो पर।
शकुंतला देवी अनु मेनन द्वारा निर्देशित है और इसमें सान्या मल्होत्रा, यीशु सेनगुप्ता और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं।
फिल्म में विद्या शीर्षक भूमिका में हैं। इसे 31 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   15 July 2020 7:00 PM IST