फिल्म 'Junglee' के शूटिंग सेट पर स्टंट के दौरान घायल हुए विद्युत जामवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के कमांडों कहे जाने वाले एक्शन स्टार विद्युत जामवाल फिल्म जंगली की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। विद्युत जामवाल एक एक्शन सीन करने के दौरान घायल हो गए हैं। इस बारे में विद्युत ने खुद ट्विटर पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को पोस्ट करते हुए लिखा कि "मैं बेहतर हूं, अब खून बहना बंद हो गया है। हमने उसी दिन फिर से शूट शुरू कर दिया! अपने सभी प्यार के लिए धन्यवाद !!! #BornJunglee
I"m much better. Kickin it all the way! Once the bleeding stopped, we resumed our shoot that very same day! Thank you for all your love!!! #BornJunglee https://t.co/eRx7DrmEcr
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) February 9, 2018
विद्युत जामवाल इस एक्शन पैक फिल्म में फिर से आपको नए अवतार में नजर आने वाले हैं। विद्युत फिल्म "जंगली" में एक पशु प्रेमी के किरदार में दिखेंगे। विद्युत जामवाल एक महीने से भी ज़्यादा फिल्म की पूरी टीम के साथ थाईलैंड के चियांग माई एलिफेंट रिजर्व और जंगल सेंचुरी में शूटिंग कर रहे थे। "जंगली" एक एक्शन थ्रिलर है जो मानव और हाथियों के बीच एक अनूठे संबंध के आसपास घूमती है। फिल्म में विद्युत एक पशु चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय शिकारी रैकेट से मुकाबला करते हैं।
(फिल्मफेयर द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है।)
Exclusive video!@VidyutJammwal suffers an injury on the sets of his next film @JungleeMovie. @JungleePictures pic.twitter.com/t5EU4AsDsl
— Filmfare (@filmfare) February 9, 2018
हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल ने किया निर्देशन
इस फिल्म को लेकर विद्युत का कहना है कि फिल्म के बारे में विद्युत का कहना है कि ‘मैं पशुओं को बहुत पंसद करता हूं। जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे अंदाजा हो गया था कि टीम के साथ मुझे एक नए तरह का एक्शन करने का मौका मिलेगा, जो शायद आज तक दुनिया ने नहीं देखा होगा। फिल्म को बनाने में टीम ने काफी रिसर्च वर्क किया है।"’ बता दें कि यह फ़िल्म हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल द्वारा निर्देशित है और 19 अक्टूबर, 2018 को देशभर में रिलीज होगी।
क्या है कहानी ?
फिल्म की कहानी अश्वथ नाम के लड़के की है जो केरल के जंगलों में पैदा हुआ है। वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है, लेकिन अपनी दादी के बुलाने पर अश्वथ अपनी मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा के लिए निकल जाता है। घर वापसी के बाद वह अपने पिता से मिलता है। इस दौरान वह अपनी बचपन की हाथी बहन से बड़ी ही गर्मजोशी से मिलता है। अश्वथ उसे "दीदी" बुलाता है और उसके बच्चे को "अप्पू" कहता है। हालंकि तब तक वह जंगल में हाथियों के अवैध शिकार के खतरे से अंजान था। जब उसे जानवरों पर खतरे का पता लगता है उसके बाद वह उसके खिलाफ लड़ता है और अप्पू के साथ अपने पिता की जिंदगी को भी बचाता है।
All my love and respect for the mighty tusker, my friend and #Junglee co-star Bhola... #BornJunglee #GananathaPranaman @jungleemovie @JungleePictures pic.twitter.com/0dwWsxE9PA
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) February 4, 2018
Created On :   9 Feb 2018 2:32 PM IST