विद्युत जामवाल को तोहफे में मिली नई बाइक

Vidyut Jamwal got a new bike as a gift
विद्युत जामवाल को तोहफे में मिली नई बाइक
विद्युत जामवाल को तोहफे में मिली नई बाइक
हाईलाइट
  • विद्युत जामवाल को तोहफे में मिली नई बाइक

मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। विद्युत जामवाल की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है, क्योंकि मैनेजर ने अभिनेता को ट्रायम्फ मोटरसाइकिल तोहफे में दी है। वहीं अभिनेता का कहना है कि यह बीस्ट उनके लिए आर्शीवाद की तरह है।

विद्युत ने आईएएनएस से कहा, मेरे मैनेजर अब्बास सैय्यद का यह प्यार है। वह हमेशा से मेरी पीड़ादायक मांसपेशियों, पसीना टपकने, बहुत जल्दी सुबह उठने और लंबी सवारी के बाद भी बाइक की आवाज के लिए मेरे जुनून को जानते हैं। इस बीस्ट को पाना एक आशीर्वाद की तरह है।

स्टार को जब उनके मैनेजर ने प्यारभरा यह तोहफा दिया तब वह भावुक हो गए।

वहीं अब्बास ने कहा, विद्युत बेहद संवेदनशील, समर्पित और एक अच्छे इंसान हैं। मैंने बहुत से लोगों के साथ काम किया है, लेकिन जो चीज उन्हें बाकियों से अलग करती है, वह है उनका ध्यान रखना, जो अपेक्षा से परे है और वह हमेशा अपनी टीम को प्रेरित करते हैं। वह हमेशा अपनी सफलताओं का जश्न हमारे साथ मनाते हैं।

Created On :   28 Feb 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story