विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट स्टार टोनी जा संग ज्ञानवर्धक बातें की

Vidyut Jamwal talks with martial arts star Tony Jaa
विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट स्टार टोनी जा संग ज्ञानवर्धक बातें की
विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट स्टार टोनी जा संग ज्ञानवर्धक बातें की
हाईलाइट
  • विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट स्टार टोनी जा संग ज्ञानवर्धक बातें की

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने अपने ने वीडियो चैट में थाईलैंड के मार्शल आर्ट स्टार टोनी जा के साथ बात की है।

जा ओंग-बक : मुए थाई वॉरियर, टॉम-युम-गूंग और फ्यूरियस 7 जैसे ग्लोबल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु में माहिर विद्युत ने कहा, मेरे मन में हमेशा से टोनी के लिए बहुत सम्मान रहा है। वह मुए थाई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सबसे बड़ा कारण रहे हैं। मुझे पता है और समझा हूं कि इसे हासिल करने के लिए किसी को केवल फिटनेस और मार्शल आर्ट को समर्पित जीवन से परे जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा, इस शानदार शखिस्यत के साथ बात करना ज्ञानवर्धक रहा, जिन्होंने इतनी प्रतिष्ठा हासिल की है।

विद्युत की फिल्में यारा और खुदा हाफिज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं।

Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story