विद्युत ने शानदार दोस्त अदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

Vidyut wishes the best friend Ada a happy birthday
विद्युत ने शानदार दोस्त अदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
विद्युत ने शानदार दोस्त अदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को अपनी शानदार दोस्त और कमांडो 3 की सहकलाकार अदा शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

विद्युत ने ट्वीट किया, जन्मदिन मुबारक अदा शर्मा..ऐसी लड़की जो दयालु, प्यारी, बेहद प्रतिभाशाली, खूबसूरत और वास्तव में शानदार दोस्त है और कलारिपयट्टू के लिए जरूरत पड़ने पर थ्रोट पंच भी कर सकती है।

गौरतलब है कि पिछले महीने एक ट्विटर यूजर ने विद्युत से पूछा था कि क्या वह और अदा बस दोस्त भर हैं तो विद्युत ने कहा था कि हम महज दोस्त भर तो बिल्कुल नहीं हैं, हम साहसी, दयालु, फोकस्ड, बेबाक, शिक्षित, खुश, शांत और सबसे बेहतरीन दोस्त हैं।

Created On :   11 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story