विजय वर्मा ने वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर्स को प्रोत्साहित किया

Vijay Verma encourages doctors through video call
विजय वर्मा ने वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर्स को प्रोत्साहित किया
विजय वर्मा ने वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर्स को प्रोत्साहित किया

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। अभिनेता विजय वर्मा ने अपने होमटाउन हैदराबाद के कई डॉक्टरों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। विजय ने इस दौरान अपनी मातृ भाषा में उनसे बात करते हुए उनकी कहानियां सुनी कि किस तरह से वे कोविड-19 महामारी के दौरान काम कर रहे हैं।

विजय ने चिकित्सकों संग बात करने के लिए इस वीडियो कॉल का इंतजाम करने के चलते फिल्मकार इम्तियाज अली का शुक्रिया अदा किया।

इस वीडियो कॉल के एक स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, मैंने हैदराबाद के कई युवा रेजीडेंट डॉक्टरों के संग बात की और उन्हें अपनी कहानी बताई, मैंने उनकी भी कहानियां सुनी। हमने हैदराबादी स्टाइल में बात की और यह काफी मजेदार रहा। मैं इन कोविड वॉरियर्स को सलाम करता हूं। मुझे इसका एक हिस्सा बनाने के लिए इम्तियाज आपको धन्यवाद।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विजय के प्रशंसकों ने इसे देखने की इच्छा जाहिर की। कई अनुरोध भी आने लगे, जिसके चलते अभिनेता को बताना पड़ा कि वीडियो के अपलोड होने पर वह इस बारे में सूचित कर देंगे।

Created On :   9 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story