विजय वर्मा को मिला रसोड़े में कौन था का जवाब
- विजय वर्मा को मिला रसोड़े में कौन था का जवाब
मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। विजय वर्मा को हम उन कलाकारों में गिन सकते हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने मजेदार पोस्ट से प्रशंसकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
अभिनेता ने अपने हालिया पोस्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप रसोड़े में कौन था का जवाब देने की कोशिश की है।
विजय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह व्हाइट टी-शर्ट, मरून पैंट और शैम्पेन कलर्ड जैकेट में नजर आ रहे हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक सनग्लास भी पहन रखा है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, रसोढ़े में ये था।
अभिनय की बात करें, तो विजय जल्द ही वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं जिसमें पंकज त्रिपाठी दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, अली फजल और हर्षिता शेखर गौड़ हैं।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   8 Sept 2020 7:00 PM IST