विजय चाहते हैं नई फिल्म से पहले सोरारई पोटुरू देखना

Vijay wants to see Sorarai Poturu before a new film
विजय चाहते हैं नई फिल्म से पहले सोरारई पोटुरू देखना
विजय चाहते हैं नई फिल्म से पहले सोरारई पोटुरू देखना
हाईलाइट
  • विजय चाहते हैं नई फिल्म से पहले सोरारई पोटुरू देखना

चेन्नई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय फिलहाल अपनी अगली फिल्म मास्टर की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक लोकेश कनगराज हैं। आने वाले समय में विजय सोरारई पोटुरू की निर्देशक सुधा कोंगारा संग किसी परियोजना में शामिल हो सकते हैं।

पिंकविला डॉट कॉम के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि सुधा संग काम की शुरुआत करने से पहले विजय उनके द्वारा निर्देशत फिल्म सोरारई पोटुरू देखना चाहते थे। उम्मीद की जा रही है कि मास्टर की शूटिंग खत्म करने के बाद विजय अपनी अगली फिल्म की घोषणा करेंगे।

पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोंगारा, वेत्रिमारन और पंडीराज जैसे फिल्म निर्देशकों से विजय ने कहानियां सुनी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी को फाइनल नहीं किया है।

जब सुधा ने विजय को स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई, जो वह उससे बहुत प्रभावित हुए। बहरहाल, कथित तौर पर वह उनकी परियोजना में शामिल होने से पहले उनकी फिल्म सोरारई पोटुरू देखना चाहते हैं। कोंगरा ने जब उन्हें अपनी इस फिल्म की कुछ झलकियां दिखाईं, तो वह इसे फिल्माने की तकनीक से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे देखने की इच्छा जताई।

Created On :   22 Feb 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story