विक्रमादित्य मोटवानी ने याद किया अपना पुराना फैनबॉय मोमेंट

Vikramaditya Motwani remembers his old fanboy Moment
विक्रमादित्य मोटवानी ने याद किया अपना पुराना फैनबॉय मोमेंट
विक्रमादित्य मोटवानी ने याद किया अपना पुराना फैनबॉय मोमेंट
हाईलाइट
  • विक्रमादित्य का कहना है कि उस एक पल ने उनकी जिंदगी बना दी
  • अभिनेता अभिषेक बच्चन के आठवें जन्मदिन के मौके पर विक्रमादित्य मोटवानी की मुलाकात मेगास्टार अमिताभ बच्चन से हुई जिनके वह काफी बड़े प्रशंसक रहे हैं
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन के आठवें जन्मदिन के मौके पर विक्रमादित्य मोटवानी की मुलाकात मेगास्टार अमिताभ बच्चन से हुई जिनके वह काफी बड़े प्रशंसक रहे हैं। विक्रमादित्य का कहना है कि उस एक पल ने उनकी जिंदगी बना दी।

सोशल मीडिया ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हें किसी सेलेब्रिटी से मुलाकात के अब तक के सबसे यादगार पल के बारे में पूछा।

इस पर मोटवानी ने जवाब दिया, मैं आठ साल का था और अभिषेक के साथ एक ही स्कूल में था।खुशकिस्मती से मुझे उसकी बर्थडे पार्टी में जाने का न्यौता मिला।

मोटवानी ने आगे कहा, पूरी शाम मैंने उनके इंतजार में बिताया। वह पार्टी में देर से आए, सीधे शूटिंग से, शायद मर्द। मुझे उनके बूट्स याद हैं। उन्होंने मुझे देखकर अपना सर हिलाया। मेरी जिंदगी बना दी।

मोटवानी ने साल 2010 में उड़ान से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था जिसे साल 2010 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में चयनित किया गया था।

लुटेरा उनकी दूसरी फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने ट्रैप्ड और भावेश जोशी जैसी फिल्मों में काम किया।

फिलहाल उन्हें 15 अगस्त के दिन होने वाले सेक्रेड गेम्स 2 के प्रीमियर का इंतजार है।

--आईएएनएस

Created On :   31 July 2019 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story