पौराणिक शो बाल शिव में राक्षसी की एंट्री पर विनीत कक्कड़ ने की बात
By - Bhaskar Hindi |23 Nov 2021 3:53 AM IST
टीवी शो पौराणिक शो बाल शिव में राक्षसी की एंट्री पर विनीत कक्कड़ ने की बात
हाईलाइट
- पौराणिक शो बाल शिव में राक्षसी की एंट्री पर विनीत कक्कड़ ने की बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता विनीत कक्कड़ लोकप्रिय टेलीविजन शो बाल शिव में प्रतिपक्षी की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अभिनेता इस पौराणिक नाटक में राक्षस मायासुर की भूमिका निभाएंगे।
वह कहते हैं कि मैं मायासुर की भूमिका निभाने के लिए और शो में शामिल होने के लिए मैं उत्साहित हूं। मुझे हर पौराणिक शो में राक्षसों की भूमिका निभाने के लिए टाइपकास्ट किया गया है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं। मुझे टीवी पर हर भारतीय पौराणिक शो का हिस्सा बनने का अवसर मिला है।
विनीत को राधाकृष्ण, देवी आदि पराशक्ति, विघ्नहर्ता गणेश जैसे पौराणिक शो में काम करने के लिए जाना जाता है।
बाल शिव एंड टीवी पर प्रसारित होता है।
आईएएनएस
Created On :   22 Nov 2021 6:00 PM IST
Tags
Next Story