ट्विंकल खन्ना के सेंस ऑफ ह्यूमर को विनोद दुआ ने बताया 'शर्मनाक'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार जहां एक तरफ 2.0 और पैडमैन को लेकर सुर्खियों में हैं वहीं स्टार प्लस पर उनके शो "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" में किए गए कमेंट से भी चर्चा में बने हैं। अक्षय कुमार ने शो में कॉमेडियन मल्लिका से कहा था, ”मल्लिका जी, आप बेल बजाओ, मैं आपकी बजाऊंगा”। अक्षय कुमार ने जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी पर शो के दौरान ऐसा कमेंट किया जिससे विनोद दुआ नाराज हो गए और इसके लिए उन्होंने अक्षय को जमकर ट्रोल किया। इस मामले पर अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अपनी राय रखने से नहीं चूकी और अपना पक्ष रख दिया। जिस पर विनोद दुआ ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि "वह एक शर्मिंदा पत्नी हैं जो उदासीन बयान दे रही हैं"।
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि मजाक को मजाक की तरह से लिया जाना चाहिए। ट्विंकल ने एक और ट्वीट करते हुए दो जोक भी लिखे, उन्होंने अपने पहले जोक में लिखा कि अक्षय की सबसे पसंदीदा गाड़ी कौन-सी है? बैल गाड़ी। इसके बाद दूसरे जोक में उन्होंने लिखा था, अक्षय मस्जिद में क्यों जाते हैं? ताकी वह कुछ दुआ सुन सकें। विनोद दुआ को ट्विंकल खन्ना के यह जोक्स पसंद नहीं आए और उन्होंने फिर से कहा कि अक्षय की पत्नी की तरफ से यह उदासीन बहाना है।
हालांकि इस घटना के बाद मल्लिका ने कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन विनोद दुआ लगातार इस पर बोल रहे हैं। विनोद दुआ ने लिखा- "अक्षय कुमार भविष्य में "मल्लिका जी, आप बेल बजाओ मैं आपको बजाता हूं" जैसी भद्दी बात कहने से बचेंगे. हम इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
शो के एक वीडियो के वायरल होने के बाद मल्लिका ने एक ओपन लैटर लिखा था। जिसमें उन्होंने ऑफिस में मैनर्स और बिहेवियर को लेकर अपनी बात लिखी। गौरतलब है कि चैनल ने भी मल्लिका द्वारा अक्षय पर किए गए सवालों को लेकर जवाब मांगते हुए कहा कि मल्लिका ने यह बात उसी समय क्यों नहीं उठाई जब यह घटना हुई थी। मल्लिका बिना किसी परेशानी के अक्षय के साथ शूटिंग करती रहीं।
Created On :   31 Oct 2017 1:29 PM IST