पाकिस्तानी यूजर को अदनान सामी की फटकार, बोले- ईद सिर्फ तुम्हारा त्योहार नहीं

Viral Content Adnan Sami Teaches A Lesson To A Pakistani User On Eid
पाकिस्तानी यूजर को अदनान सामी की फटकार, बोले- ईद सिर्फ तुम्हारा त्योहार नहीं
पाकिस्तानी यूजर को अदनान सामी की फटकार, बोले- ईद सिर्फ तुम्हारा त्योहार नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहने वाले पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने रविवार को अपने फैन्स को उगादी पर्व की शुभकामनाएं दीं। अदनान के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी यूज़र अहमद गुल ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आप ईद पर हमें (पाकिस्तानियों) को मुबारकबाद देना नहीं भूलेंगे। हम भी थे तुम्हारे, दीवाने ओ दीवाने..." फैन के इस रिप्लाई को पढ़ कर अदनान ने उन्हें तुरंत जवाब दिया। अदनान ने यूजर को रिप्लाई करते हुए कहा, “मेरे प्यारे, ईद सिर्फ आपका ही त्योहार नहीं है, यह पूरी मुस्लिम बिरादरी का है जो दुनिया भर में है। कृपया त्योहारों का मजा लो बजाय के इंडो-पाक सब्जेक्ट पर बहस करने के। इंडिया में पाकिस्तान से ज्यादा मुस्लिम हैं। कभी तो नजर मिलाओ, कभी तो करीब आओ। प्यार….। ” साथ ही उन्होंने प्रशंसक से किसी भी जश्न को "भारत-पाकिस्तान का मुद्दा" बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया।
 


बता दें कि अदनान को साल 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी. सिंगर ने अपने ट्वीट में अपने एल्बम सॉन्ग ‘कभी तो नजर मिलाओ’ के जरिए बात को खत्म किया। सिंगर ने अपने ट्वीट में अपने एल्बम सॉन्ग ‘कभी तो नजर मिलाओ’ के जरिए बात को खत्म किया। अदनान ने कहा था कि पाकिस्तान में आर्टिस्ट्स की वैल्यू नहीं होती। अदनान सामी अपने खूबसूरत गानों के लिए जाने जाते हैं। अदनान ने अब तक कई गाने गाए हैं, जिनमें मुख्य हैं ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘तेरा चेहरा’, ‘सुन जरा’, ‘चैन मुझे अब आए ना’, ‘कभी नहीं’, ‘लिफ्ट करा दे’, और ‘भर दो झोली मेरी’।

 

Created On :   19 March 2018 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story