चूहे को पकड़कर एसी के अंदर वापस चला गया सांप, देखें वायरल VIDEO

viral video: A snake catch a rat
चूहे को पकड़कर एसी के अंदर वापस चला गया सांप, देखें वायरल VIDEO
चूहे को पकड़कर एसी के अंदर वापस चला गया सांप, देखें वायरल VIDEO

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. बारिश आने वाली है अब सावधान हो जाइए, इन दिनों जहरीले कीड़े-मकोड़ों की संख्या बढ़ जाती है. आमतौर पर ये घरों के आसपास नजर आने लगते हैं. इनमें सबसे ज्यादा डर सांप का होता है. जो कहीं से कभी भी निकल आता है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने मिल रहा है. इसमें एक सांप एसी से बाहर निकल रहा है उसके मुंह में एक चूहा दबा हुआ है और उसे लेकर वह एसी के अंदर वापस जा रहा है. ये दृश्य डरा देने वाला है क्योंकि मोटाई के अनुसार सांप की लंबाई तकरीबन 5 फीट से अधिक लग रही है. एसी से निकला सांप वापस उसी के अंदर समा रहा है. वीडियो शनिवार को पोस्ट किया गया है. 

Created On :   14 Jun 2017 11:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story