OMG! सांप ने उगला दूसरा जिंदा सांप, आपको हैरान कर देगा ये VIDEO

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:06 AM IST
OMG! सांप ने उगला दूसरा जिंदा सांप, आपको हैरान कर देगा ये VIDEO
टीम डिजिटल,नई दिल्ली. अभी तक आपने सांप को बच्चे जन्म देते देखा होगा. लेकिन हम आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे है, जिसमें एक सांप अपने मुंह से दूसरे जिंदा सांप को उगल रहा है.यह वीडियो 28 अप्रैल को अपलोड किया गया है. इसमें दिख रहा है कि काले रंग का एक विशाल सांप खुद से छोटे एक सांप को उगल रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब यूजर क्रिस्टोफर रेनोल्डस ने अपलोड किया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन तकरीबन 5 फीट लंबे इस सांप ने जब 3 फीट लंबे सांप को उगला तो उसकी भी सांसें चल रहीं थीं।आईएफएल साइंस के मुताबिक, सांप अपने शिकार को केवल तभी पछाड़ते हैं जब वे परेशान महसूस करते हैं. आप भी देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो.
Created On :   7 Jun 2017 11:10 AM IST
Next Story