OMG ! चंद सेकण्ड में युवक ने लगाया सटीक निशाना, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने किसी को कभी सटीक निशाना लगाते देखा है। नहीं तो यहां हम आपको एक ऐसे निशानेबाज से मिला रहे हैं जो करीब दस फीट दूर से निशाना साध सकता है। वह भी एकदम सटीक। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, बास्केट में बाॅल हो या frisbee कुछ भी आसानी से डालना पाॅसिबल नहीं होता, लेकिन वीडियो में दिखाए जा रहे युवक के लिए ये बड़ा ही आसान काम है वह देखते ही देखते चंद मिनटों में बाॅस्केट करने में माहिर है। उसका निशाना हवा से बातें करता है।
इस वीडियो को ब्राॅडी स्मिथ ने शेयर किया है। frisbee आमतौर पर समंदर के किनारे बीच पर खेला जाने वाला गेम है। ये आपस में मिलकर भी लोग खेलते हैं और निशान परखने के लिए बास्केट भी करते हैं। विदेशों में frisbee टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते हैं।
Created On :   22 July 2017 12:07 PM IST