रवीना से बेहतर डांसर निकली ये लड़की, इंटरनेट पर हिट हो रहा VIDEO
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:44 AM IST
रवीना से बेहतर डांसर निकली ये लड़की, इंटरनेट पर हिट हो रहा VIDEO
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. खुद रवीना और अक्षय भी इस लड़की का डांस देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे. साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' के बारे में तो जानते ही होंगे. खासकर इस फिल्म का आइटम सांग 'तू चीज बड़ी है मस्त, मस्त...' जब कभी बजता है तो ज्यादातर लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. अब 23 साल पुराने इसी गाने पर एक लड़की का किया हुआ डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर इसी साल 3 अप्रैल को अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 12,181,878 बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिए गए डिटेल के मुताबिक डांस करने वाली लड़की का नाम दीपा आयंगर है.
Created On :   15 Jun 2017 11:49 AM IST
Next Story