VIDEO : दूल्हे के साथ घोड़े पर बैठी युवती हुई आउट आॅफ कंट्रोल, करने लगी...
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:25 AM IST
VIDEO : दूल्हे के साथ घोड़े पर बैठी युवती हुई आउट आॅफ कंट्रोल, करने लगी...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शादी है तो उत्साह होना तो स्वाभाविक है, फिर चाहे वह अपनी हो या किसी रिश्तेदार या दोस्त की। कई बार ये उत्साह इतना बढ़ जाता है कि लोग आउट आॅफ कंट्रोल हो जाते है। इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिलेगा। घोड़े पर चढ़ा युवक जो कि असल में दूल्हा है चुपचाप बैठा है लेकिन उसके साथ ही उसी घोड़े पर एक युवती बैठी है, जिसे देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। वह घोड़े पर बैठे-बैठे ही नाचने लगी। उसे देखकर आसपास के लोग भी हंसने लगे।
दरअसल, मामला यहीं नहीं रुकता, ये युवती घोड़े पर खड़े होकर नाचने से भी पीछे नही हटी। उसने दूल्हे के दोनों हाथ पकड़े और जमकर ठुमके लगाए। ये नजारा सचमुच जिसने भी देखा ठहाके मारने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं।
Created On :   13 July 2017 11:28 AM IST
Next Story