उल्टा घुमाया ट्रैक्टर, वायरल हुआ युवक का VIDEO
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:25 AM IST
उल्टा घुमाया ट्रैक्टर, वायरल हुआ युवक का VIDEO
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में एक से बढ़कर एक स्टंटमैन हैं, लेकिन कुछ स्टंट्स होश उड़ा देने वाले होते हैं। खासकर तब जब वह एक गांव में किए जा रहे हों। जी हां, बाइक को उछालते हुए तो आपने अनेक बार लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या कभी ट्रैक्टर पर किसी को स्टंट दिखाते देखा है।
सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे इस वीडियो में आप देखेंगे किस तरह युवक ने ट्रैक्टर को उलटकर उसे गोल-गोल चारों ओर घुमा दिया। पहले वह उसे रिवर्स गेयर में ले गया और अचानक ही पीछे की ओर खड़ा कर लिया। देखने वाले ये करतब देखते ही रह गए। इस दौरान अगर थोड़ी भी चूक होती तो चालक की जान भी जा सकती थी। वीडियो हरियाणा के पास किसी गांव का बताया जा रहा है।
Created On :   20 July 2017 12:21 PM IST
Next Story