VIDEO : नदी पर बंधी पतली रस्सी पर यूं उछला युवक, देखते ही रह गए लोग
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:26 AM IST
VIDEO : नदी पर बंधी पतली रस्सी पर यूं उछला युवक, देखते ही रह गए लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दुनिया में अनोखे लोगों की कमी नही है। लेकिन कई बार ये अनोखे लोग ही हमें हैरत में डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक युवक के वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा। यह युवक एक पतली रस्सी पर न सिर्फ चल रहा है बल्कि, उछल-उछलकर स्टंट भी दिखा रहा है। रस्सी एक नदी के ऊपर एक से दूसरे छोर तक बंधी हुई है। कभी उसका हाथ तो कभी पैर पानी को छूता है एक पल में ऊपर और दूसरे पल में नीचे। वहां मौजूद लोग उसके कारनामे को देखते ही रह जाते हैं।
Created On :   6 July 2017 3:33 PM IST
Next Story