रहाणे ने दी विरूष्का को बधाई, कोहली बोले- तुमसे कुछ टिप्स लेना है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चार साल के लम्बी रिलेशनशिप के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं। 11 दिसंबर को हुई इस शादी की बधाईयां उन्हें अब तक मिल रही हैं। विराट कोहली भी इनमें से कुछ खास बधाईकर्ताओं को बराबर जवाब दे रहे हैं। इनमें विराट कोहली का एक बधाईकर्ता को जवाब बड़ी सुर्खियां बटोर रहा है। यह जवाब विराट कोहली ने अपने साथी क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे को दिया है।
बता दें कि अजिंक्या रहाणे ने शादी के अगले दिन ट्वीट कर विराट और अनुष्का को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, "नई पारी की शुरुआत के लिए आपको बहुत शुभकामनाएं। क्लब में आपका स्वागत है।" इसके दो दिन बाद कोहली ने अपने साथी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "शुक्रिया दोस्त, तुमसे कुछ टिप्स लेना है।"
Congratulations @imVkohli and @AnushkaSharma !!! Wishing you’ll the very best for the new journey ahead and Welcome To The Club Captain! pic.twitter.com/yk6Ca0RQBm
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) December 12, 2017
Thanks Jinx, looking forward to some tips from you.
— Virat Kohli (@imVkohli) December 13, 2017
बता दें कि विराट और अनुष्का इटली में शादी रचाने के बाद फ्रांस में हनीमून पर हैं। दोनों शादी के तीन दिन बाद गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आए शादी की शुभकामनाओं के जवाब दे रहे हैं। इसी क्रम में अनुष्का शर्मा ने भी विराट के साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के एक बधाई का जवाब दिया। रोहित ने जहां अपने ट्वीट में अनुष्का को शादी के बाद अपना सरनेम न बदलने की सलाह दी, वहीं अनुष्का ने रोहित को उनकी डबल सेंचुरी की बधाई दी।
Congratulations you two! @imVkohli , I’ll share the husband handbook with you. @AnushkaSharma , keep the surname
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 12, 2017
Hahaha thanks Rohit! And congratulations on your splendid innings https://t.co/xeo9whyx8T
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 13, 2017
Created On :   14 Dec 2017 7:35 PM IST