महामारी के समय में फला-फूला है वर्चुअल वर्ल्ड : अमिताभ बच्चन

Virtual world has flourished in time of epidemic: Amitabh Bachchan
महामारी के समय में फला-फूला है वर्चुअल वर्ल्ड : अमिताभ बच्चन
महामारी के समय में फला-फूला है वर्चुअल वर्ल्ड : अमिताभ बच्चन
हाईलाइट
  • महामारी के समय में फला-फूला है वर्चुअल वर्ल्ड : अमिताभ बच्चन

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोनाकाल में वर्चुअल वल्र्ड को फलते-फूलते देखा है।

बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में करवाचौथ के संदर्भ में लिखा है, महामारी के समय में ही आभासी दुनिया का प्रचार-प्रसार हुआ है। प्रियजनों के दूर रहने के बावजूद महिलाएं दुल्हन की तरह से सज-धजकर पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद फेसटाइम की मदद से अपने चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ रही हैं, लोग एक-दूसरे को खाना खिला रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा, यह देश इस तरह की भावनाओं व संस्कृति से समृद्ध है। यहां हजारों साल पुरानी पंरपराएं आज भी जीवित हैं। ये जिस तरीके से बनाए गए हैं, जिस तरह से सालों साल चले आ रहे हैं, किस भक्ति में लोग आज भी इन्हें मना रहे हैं, इनका पालन कर रहे हैं और इनकी हमेशा रहने वाली उपस्थिति। लेकिन वक्त के साथ प्रेम, स्नेह को जाहिर करने का नया तरीका कई तरह के इमोजी हैं, हालांकि असली के जो भाव हैं, उनकी जगह ये कभी नहीं ले सकते हैं।

एएसएन/एएसजीके

Created On :   5 Nov 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story