एक बार फिर से माफिया बनेंगे विवेक ओबराय, क्राइम सीरीज में आएंगे नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय लबें समय से भले ही किसी बड़ी फिल्म में नजर न आए हो, लेकिन अब वह अगले प्रोजेक्ट एक क्राइम वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसमें वो 11 साल बाद फिर से एकता कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर आईडी के जरिए साझा की है। इससे पहले "इनसाइड एज" में विवेक ओबेरॉय नजर आए थे। विवेक एकता कपूर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
क्राइम सीरीज करने को उत्साहित हैं अभिनेता
विवेक ने ट्वीट किया कि "मैं अपने सभी शानदार प्रशंसकों के साथ एक बड़ी खबर साझा करना चाहता हूं। मेरी अगली परियोजना एएलटी बालाजी के साथ मारधाड़ से भरपूर अपराध आधारित वेब श्रृंखला है। इसकी शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है। अद्भुत एकता कपूर के साथ दोबारा काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।" एकता ने एएलटी बालाजी परिवार में उनका स्वागत किया।
Here’s the BIG announcement I have been wanting to share with all my incredible fans! My next project is an action-packed crime based web series with @altbalaji. Can’t wait to start shooting for it! Super excited to collaborate with the amazing @ektaravikapoor once again!
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) January 21, 2018
विवेक ने कहा कि "धन्यवाद एक्तू। "शूटआउट एट लोखंडवाला" की हमारी सफलता के बाद अपराध आधारित वेब श्रृंखला के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस परिवार का हिस्सा बनने पर खुशी है। पूरी टीम को प्यार।"
Thank you Ektu! So excited to reunite in the crime space after our success with #ShootoutAtLokhandhwala, glad to be a part of the ‘Family’. Much love to the entire team! https://t.co/WDTq7q57qQ
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) January 21, 2018
बता दें वैसे तो विवेक ओबरॉय को फिल्मों में काम करते अच्छ-खासा समय हो चुका है, और अब वो फिल्मों के कन्टेंट को लेकर सलेक्टिव भी हो गए हैं। कुछ समय के लिए उन्होंने कॉमेडी फिल्मों में भी हाथ आजमाया था, लेकिन वह उतना सफल नहीं रहे, जितना कि फिल्मों में क्राइम किरदारों को लिए हिट होते हैं। इसके जवाब में एकता ने उनका अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स में स्वागत किया। जवाब में विवेक ने इस प्रोजेक्ट के लिए एकता को थैंक्स कहा और पूरे बालाजी प्रोडक्शन का भी शुक्रिया अदा किया।
Welcome to d altbalaji ‘family’ https://t.co/0MXtp0dTmT
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 21, 2018
बताते चलें की अपने शुरुआती दिनों में विवेक विवेक ओबरॉय ने एकता कपूर की फिल्म ""शूटआउट एट लोखंडवाला"" में काम किया था। इस फिल्म में माफिया के किरदार के लिए वह फेमस हुए थे। ये मल्टीस्टारर फिल्म थी जो मुंबई के गैंग्सटर्स पर बनी थी।
Created On :   22 Jan 2018 12:35 PM IST