हॉरर फिल्म THE NUN में खुलेंगे The Conjuring सीरीज के कई राज, देखिए ट्रेलर

Warner Bros Pictures release horror film THE NUN Official Trailer
हॉरर फिल्म THE NUN में खुलेंगे The Conjuring सीरीज के कई राज, देखिए ट्रेलर
हॉरर फिल्म THE NUN में खुलेंगे The Conjuring सीरीज के कई राज, देखिए ट्रेलर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉलीवुड की फेमस हॉरर फिल्मों में शुमार कॉन्ज्यूरिंग सीरीज की एक और फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अभी तक की कहानी के पहले के हिस्से का जिक्र होगा। हालांकि इस बार फिल्म का नाम "द नन" रखा गया है। इसमें कॉन्ज्यूरिंग 2 के पहले की कहानी के बारे में बताया जाएगा। वार्नर ब्रॉस ने "द नन" का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में सबसे पहले एक वॉइसओवर प्ले होता है। जिसमें भूतहा नन के इरादों के बारे में पता चलता है।

इसके बाद सिस्टर एक डरावनी आवाज में कहती है एबी का इतिहास बहुत पुराना है, पर सारे अच्छे कारणों के लिए नहीं। इस वाइसओवर से ही इस बात का पता चल जाता है कि कहानी एक युवती एबी और उसके इतिहास के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर के अंत में एक जवान नन हाथ में लालटेन लिए अंधेरे में घूमती दिख रही है। वह इस बात से अंजान है कि एक बुरी आत्मा उसका पीछा कर रही है। ट्रेलर का अंत माफी के लिए प्रार्थना करो से होता है जो इस बात का संकेत देता है कि फिल्म में बुरी आत्माओं को पूरी तरह से हावी होते हुए दिखाया जाएगा। 

""कॉन्ज्यूरिंग"" फिल्म की अब तक रिलीज हुई चार फिल्मों ने दुनियाभर में करीब 1.1 बिलियन डॉलर की कमाई की है। इनमें एनाबेल और एनाबेल 2 भी शामिल हैं। ट्रेलर देखकर आपको रोंगटें खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म का निर्माण जेम्स वान और पीटर सेफ्रन कर रहे हैं।

बता दें कि जेम्स ने "कॉन्ज्यूरिंग" सीरीज की पिछली दो फिल्मों का भी निर्देशन किया है। इसके अलावा पीटर ने उन दोनों फिल्मों का निर्माण भी किया है। सीरीज की इस नई फिल्म "द नन" की स्क्रिप्ट गैरी डाउबरमैन और वान ने लिखी है। इस बार फिल्म का निर्देशन कोरिन हार्डी कर रहे हैं।

Created On :   15 Jun 2018 12:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story